नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को भूतपूर्व सैनिक संघ के बैनर तले बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह एवं संचालन कैप्टन धर्मराज सिंह ने की. क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे सैनिकों ने अपने जीवन से जुड़ी बातों को साझा करते हुए बताया कि भारतीय सेना हमेशा देश के लिए समर्पित रही है.
कई दिनों तक भूखे प्यासे रहकर देश की रक्षा कर जिंदा वापस लौट कर समाज की सेवा कर रहे हैं.सरकार ने जो अग्निवीर योजना लागू की है.यह देश हित में नहीं है.देश की मर्यादा सैनिक वीर करते है.अग्निवीर योजना से हमारे सैनिकों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.संघ के तरफ से मांग करते है कि यह समाप्त होना चाहिए. सैनिकों की कई ऐसी समस्याएं हैं. पंचायत एवं प्रखंड स्तर के कर्मी उनकी समस्याओं को नहीं सुन रहे है. जिनसे सैनिक दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऑनलाइन होने की वजह से अधिकतर पेंशन धारियों का पेंशन दो या तीन वर्षों से बाधित पड़ा हुआ है जो पिछले कई महीनों से बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.इसको लेकर सैनिक संघ ने कड़ा प्रतिरोध जताते हुए कहा कि सैनिक संघ की समस्याओं के समाधान होना चाहिए. संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन हर समस्याओं को सुनने के लिए तैयार रहेगा. सभा के अंत में सैनिक संघ ने जिला सैनिक संघ के सभी अधिकारियों को बधाई दिया कि राजपुर प्रखंड के भूतपूर्व सैनिकों को करोड़ों रुपए का लाभ दिलाने का काम किया है. इस बैठक में अभय नारायण सिंह,सीताराम साह, उदय नारायण सिंह,शिवमुनि कुम्हार, एसएन पांडेय,हाकिम प्रसाद ,वशिष्ट राजभर, रामएकबाल सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.