मांगों के समर्थन में 294वें दिन भी जारी रहा किसानों का आंदोलन
नेशनल आवाज़
चौसा. निर्माणाधीन 1320 थर्मल पावर प्रोजेक्ट के प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के बैनर तले चल रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 294वें दिन भी मुरा बाबा स्थान पर जारी रहा. धरना पर मौजूद किसान वक्ताओं ने कहा कि जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा सारा केस भुमि अधिग्रहण कानून 2013 के धारा 64 के अधीन भेजना चाहिए था .परंतु किसान को परेशान करने के लिए धारा 77(2)के तहत भेज दिया गया. थर्मल प्रोजेक्ट के लिए वाटर पाइप लाईन और रेल कॉरिडोर हेतू अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य के तहत मुआवजा, प्रभावित क्षेत्र में सीएसआर फंड का उपयोग करने, आरएंडआर पालिसी लागू करने आदि आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले 17अक्टूबर से किसान आंदोलन चला रहे है.
किसान वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांगे मान नहीं ली जाती तब तक वाटर पाईप लाइन और रेल कॉरीडोर तथा अतिरिक्त जमीन पर काम नहीं होने दिया जाएगा. इस दौरान राज नारायण चौधरी, ओमकार राजभर, सुदर्शन चौधरी, अबुलेश खान, शिवभजन सिंह , निजामुद्दीन खान, ब्रजेश राय , छोटामुनी सिंह , ह्रदयनारायण यादव, जितेंद्र सिंह, इमामन नलबंद, मुन्ना ठाकुर, जितेंद्र राय, लक्ष्मण चौधरी, गोरख नाथ पांडेय , गोविंद साह, छेदी राजभर, घनश्याम चौधरी सहित सैकड़ों किसान खेतिहर/मजदूर शामिल रहे.