रेल हादसे में मृत आश्रित को राज्य सरकार ने दिया चार-चार लाख का अनुदान
डीएम अंशुल अग्रवाल ने अस्पताल का लिया जायजा








नेशनल आवाज़ /बक्सर :- रेल हादसे में मृतक के परिजनों को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में डीएम अंशुल अग्रवाल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पुराना सदर अस्पताल) सिविल लाइन बक्सर में रघुनाथपुर रेल हादसे में 03 मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपदा राहत कोष से चार लाख रूपये की दुर्घटना अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गयी.

एक ही परिवार के मृतक उषा भंडारी एवं आकृति भंडारी के आश्रित उषा भंडारी के पति दीपक भंडारी को आठ लाख रूपये की राशि और मृतक अबू जायद के आश्रित माता खुर्शेदा बेगम के नाम से मृतक के ममेरे भाई जफरूल इस्लाम को 400000.00 (चार लाख) रूपये का राशि दी गयी.

मृतक नरेंद्र कुमार के आश्रित के आने पर 400000.00 (चार लाख) रूपये का चेक जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा प्रदान किया जाएगा. नरेंद्र कुमार के आश्रित राजस्थान से बक्सर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं.सभी मृतक के आश्रितों को तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है.