राजपुर में 17 पंचायतों के लिए 47 अध्यक्ष चुनावी मैदान में 11 ने लिया नामांकन वापस
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के लिए होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कुल 60 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिसमें संवीक्षा के दौरान एक अध्यक्ष पद के लिए आवेदन का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया था.मंगलवार को नाम वापसी के दिन विभिन्न पंचायतों से कुल 11 अध्यक्ष पद अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया. सदस्य पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया.
अध्यक्ष पद के लिए नाम वापस लेने वालों में बन्नी पंचायत से धर्मेंद्र कुमार,सोना देवी,कैथहर कला पंचायत से रंजन ओझा,तियरा पंचायत से दो,सहित कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया.इस तरह से राजपुर प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के लिए 47 अध्यक्ष चुनावी मैदान में है.
सदस्य के लिए सात उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद आठ पंचायतों की कार्यकारिणी निर्विरोध हो जाने से लगभग 100 सदस्य विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में शेष बच गए हैं. इस मौके पर बीपीआरओ ममता कुमारी,निर्वाचन कर्मी अभय पाठक,ओमप्रकाश सिंह,अखिलेश राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.