धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इजरी श्रीरामपुर निवासी दिलीप कुमार का धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी.ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दीपक अपने घर की छत पर टहल रहा था. तभी छत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आकर वह झुलस गया.आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ पर रोड जाम कर प्रदर्शन किया.
जिससे बक्सर दिनारा मुख्य पथ पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.रोड जाम की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी धीरज कुमार एवं मुफस्सिल थाना चौकी प्रभारी चंदन कुमार ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. फिर भी ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े थे.ग्रामीणों का कहना था कि छत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार को हटाया जाए.इसके बाद एसडीएम धीरेंद्र मिश्र से मोबाइल पर हुई बात के बाद मदद का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम को हटाया गया. मुफस्सिल थाना चौकी प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि हाई टेंशन तार को हटाया जाए.अन्यथा इसके बाद भी कई हादसे हो सकते हैं.