Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

बक्सर सांसद ने रामगढ़ थानाध्यक्ष पर धमकाने का लगाया आरोप ,राजनीतिक हलचल हुई तेज

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- राजद सांसद सुधाकर सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर रामगढ़ थानाध्यक्ष पर धमकाने का आरोप लगाया है.उन्होंने लिखकर दर्द साझा करते हुए कहा कि यह चिंताजनक है कि एक थाना प्रभारी द्वारा जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. यह घटना हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव को हिला देती है. बक्सर सांसद ने कहा कि क्या यह बिहार पुलिस की कार्य संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है? यदि एक सांसद के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा सकता है तो आम नागरिकों की स्थिति क्या होगी?

           लेटर पैड पर लिखा दो पत्र 

सांसद ने अपने लेटर पैड से दो पत्र लिखा हैं. पहला पत्र 2 सितंबर 2024 का है. जिसे रामगढ़ (कैमूर) थाना प्रभारी के नाम से लिखा है. इस पत्र में मोबाइल नम्बर-9973227473 का जिक्र करते हुए सुधाकर सिंह ने लिखा कि इस नंबर से अविनाश कुमार नामक व्यक्ति ने मुझे फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी दी है. इस पर उचित कार्रवाई कर मुझे भी अवगत कराएं, जबकि दूसरा पत्र एसपी कैमूर के नाम से 8 सितंबर को 2024 को लिखा है. जिसमेंं अपराधियो द्वारा रंगदारी मांगने की बात कही गई है. साथ ही रामगढ़ थाना प्रभारी पर भी धमकी देने का आरोप इस पत्र में लगाते हुए उन्होंने लिखा है कि थाना प्रभारी ने कहा कि आपके जैसे सांसद और विधायक मेरे पॉकेट में पलते हैं.

 सुधाकर सिंह ने एक्स हैंडल एवं लेटर पैड पर लिखा कि रामगढ़ प्रखंड के ग्राम नरहन और लबेदहा के स्थानीय किसानों ने मुझसे शिकायत किया कि रात्रि के 12 बजे रामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है. जब मैंने इस संबंध में और मुझे मिली धमकी के बारे में थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. थाना प्रभारी ने मुझे धमकाते हुए कहा कि वे मेरे जैसे बहुत से सांसदों और विधायकों को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं. मुझे जहां शिकायत करनी हो, कर लें. उन्होंने ये भी कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

नीतीश कुमार के राज्य में विधायक, सांसद और मंत्रियो की बात भी अधिकारी नहीं सुनते हैं तो आमलोगों की बात कैसे सुनेंगे. हालात ऐसे बन गए हैं कि एसपी की बात दारोगा और डीएसपी भी नही सुनते हैं. पुलिस का यह रवैया न केवल जनप्रतिनिधियों के प्रति अनादर को दर्शाता है, बल्कि समूचे कानून व्यवस्था तंत्र पर प्रश्नचिह्न लगाता है.

 जदयू अध्यक्ष ने बताया मनगढ़ंत 

सांसद का पत्र सार्वजनिक होने के बाद राजनीतिक  सियासत तेज हो गई है. जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रामगढ़ और कैमूर में सुधाकर सिंह और उनके परिवार से बड़ा गुंडा और दबंग कोई नहीं है. जिस व्यक्ति पर रंगदारी मांगने का वह आरोप लगा रहे हैं, वह आरजेडी के ही कार्यकर्ता हैं. जिसने सांसद निधि से काम कराने के लिए फोन किया तो ठाट दिखाकर उस पर ही एफआईआर करवा दिया. जेडीयू नेता ने कहा कि किसी थाना प्रभारी की क्या मजाल जो इनसे बदतमीजी कर दें, ये मनगढ़ंत कहानी गढ़कर सरकार को बदनाम करने की फिराक में हैं लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button