ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत, ठोरा पुल के पास हुआ हादसा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा-बक्सर स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक मुकेश गोंड की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कृतपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय मुकेश गोंड अपना ट्रैक्टर किसी काम से बक्सर की तरफ लेकर जा रहा था. जैसे ही वह ठोरा पुल के समीप पहुंचा उसी समय अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल पर पलट गया. जिससे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी.
घटना के बाद रोड पर अफरा तफरी मच गया. आसपास मौजूद लोगो ने पहुंचकर इसकी सूचना तत्काल मुफस्सिल थाने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.

