पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का हुआ आयोजन शिक्षा एवं मानव सेवा पर की गई चर्चा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- डुमराँव में पाथवेज वर्ल्ड स्कूल और बिहार सेंट्रल स्कूल ने संयुक्त रूप से बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव के प्रांगण में विद्यालय पूर्वर्तीय छात्राओं का अल्युमिनियम मीत समारोह पूर्वक आयोजित किया गया.इस अवसर पर विद्यालय से पढ़ाई कर पास कर चुके छात्राओं को विद्यालय प्रशासन के तरफ से आमंत्रित किया गया था. पूर्ववर्ती छात्राएं अपनी पुरानी यादों को याद करने के लिए कार्यक्रम में भाग लिया.

समारोह की शुरुआत पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव के डायरेक्टर डॉक्टर आर राघवन और बिहार सेंट्रल स्कूल के शिक्षक गण और पूर्ववर्ती साथ छात्र-छात्राओं ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की.जो छात्र नहीं आ सके या रास्ते में थे. वह आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर वीडियो कॉल से इस कार्यक्रम से जुड़े.जिसमें शिक्षक कंप्यूटर अतीक सर इंग्लिश के विनय कुमार, वर्मा जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.विचार गोष्ठी में दोस्ती का महत्व एवं दोस्ती की विशेषता पर चर्चा की गयी.डॉ आर राघवन ने कहा कि बुरे वक्त में कोई साथ दे या ना दे दोस्त कभी नहीं छोड़ते और दोस्त हमेशा उनके साथ उनके सुख-दुख में साथ रहते हैं.

किसी भी संकट में आप मित्र को हमेशा पास पाओगे.इसके बाद पूर्ववर्ती छात्राओं को सम्मानित किया गया.पूर्ववर्ती छात्र आनंद प्रकाश पांडेय ,कृष्णा गौतम, आशुतोष यादव ,अमित द्विवेदी, अभिषेक सिंह , जुल्फिकार, नीरज,कैलाश,अभिषेक,कुंदन, विकास ने अपने सुनहरे पलों को याद किया तथा छात्राओं को अनुशासन में रहकर अपनी प्रतिभा का उपयोग कर जीवन को आगे बढ़ाने की सलाह दी. छात्राओं में पीएचडी, एक्टर, पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन , साहित्यकार ,डॉक्टर, नेवी ,फैशन डिजाइनर लोगों ने अपने बारे में बच्चों और शिक्षक से अपनी पुरानी यादें और सफलता की विस्तृत चर्चा की जो उपस्थित बच्चों को प्रेरणा स्रोत बने.
इस एल्यूमिनी डे को हर साल आगे भी बढ़ चढ़कर आयोजित किया जाएगा.कार्यक्रम को सफल बनाने में रेशम केसरी, कृति शर्मा, तानी दुबे, आकांक्षा राय, स्नेहा दुबे, निकिता शर्मा, पंकज यादव, रिंकी शर्मा , प्रीति केसरी, शिवानी तिवारी, राजकुमार पाठक, अमन मिश्रा, अनु दुबे, मिरल, तनु ओझा,ऋचा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.

