स्वस्थ बेबी शो एवं सामूहिक अन्नप्राशन दिवस का हुआ आयोजन,कुपोषित बच्चों को सुरक्षा की दी गयी जानकारी








नेशनल आवाज़/बक्सर :- डुमराँव प्रखंड के चिलहरी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 पर हेल्थी बेबी शो और सामूहिक अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 14 बच्चों की माताओं ने हेल्थी बेबी शो प्रतियोगिता में भाग लिया. ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट के आधार पर तीन बच्चों में आकाश कुमार, बादल कुमार और रागिनी कुमारी को स्वस्थ बच्चे के रूप में प्रमाणित कर सम्मानित किया गया.
इस दौरान इन्हें शिशु की आयु और प्रारंभिक आहार ,स्वच्छता और भोजन की तैयारी,संतुलित आहार और समय, स्तनपान का महत्व और उसकी त्रिस्तरीय जानकारी,ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट का उपयोग,कुपोषित बच्चों की पहचान और एनआरसी केंद्र में भेजने की प्रक्रिया की बिंदुवार जानकारी दी गयी.इस कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका मालती देवी, जीविका सीएम, जीविका सदस्य, वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, सेविका पूनम देवी, अनीता देवी, रिंकू देवी आदि सेविकाओं के साथ पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो मोहम्मद रिजवान उपस्थित रहे.कार्यक्रम में पुरुषों की भी सहभागिता रही कुल 35 लाभार्थी उपस्थित रहे. जिनमें से दो बच्चे कुपोषित पाए गए. इन बच्चों की पहचान कर उन्हें उचित उपचार और देखभाल के लिए प्रेरित किया जाएगा.