फ्लाइंग स्क्वायड टीम की जांच से मचा हड़कंप,छह लाख रुपए प्रशासन ने किया जप्त
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में गठित की गई उड़न दस्ता टीम काफी सख्त हो गई है. राजपुर में उड़न दस्ता टीम के मजिस्ट्रेट डॉक्टर शोभा कुमारी,बीपीआरओ ममता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी के साथ चौसा कोचस मुख्य पथ पर दैतरा बाबा पुल एवं रोहतास जिला के निकटवर्ती बसही पुल एवं जलहरा के पास गहन जांच अभियान चलाया गया.इस रास्ते से गुजरने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन तलाशी ली गई.बगैर कागजात चलने वाले लोगों को कड़ी फटकार भी लगाई गई.जांच के दौरान स्कार्पियो सवार दो व्यक्ति के पास से सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने 100000 रुपये एवं बाइक से जा रहे दो अन्य व्यक्तियों से भी 140000 रुपए बरामद किया. पूछे जाने पर स्कार्पियो सवार तियरा निवासी संजय राय एवं अनिल राय ने बताया कि गेहूं की कटाई के बाद मजदूर एवं हार्वेस्टर कटिंग के लिए यह राशि वितरण करना था.
बैंक से निकासी कर ले जा रहे हैं.उनके पास कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं था. जिसकी गिनती कर सीओ ने सभी रूपयों को जप्त कर लिया.बीपीआरओ ममता कुमारी ने जलहरा के पास जांच के दौरान पेट्रोल पंप के मैनेजर संतोष सिंह के पास से 194000 रुपए नगद जप्त की गई. उनके द्वारा आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई. उस समय मैनेजर के द्वारा पेट्रोल पंप से संबंधित आवश्यक कागजात दिखाकर बताया गया किया बैंक में राशि जमा करने के लिए भेजी जा रही है. जिस पर बीपीआरओ ने वरीय पदाधिकारी से गाइडलाइन की मांग के बाद फिलहाल इन रूपयों को भी जप्त कर लिया. राय सर्विस सेंटर तियरा पेट्रोल पंप एवं अन्य पेट्रोल पंप के मालिक के द्वारा भी नियमित बैंकों में राशि जमा की जा रही है. ऐसे में इन लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को इस पर पहल करना चाहिए या फिर पेट्रोल पंप की राशि को किस तरीके से जमा किया जाएगा इसका गाइड लाइन होना चाहिए.
अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती देवल पुल के पास भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. यहां भी उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की सीमा में आने जाने वाली सभी गाड़ियों की गहन तलाशी की जा रही है. जांच के दौरान देवल पुल के पास 171000 रुपये मजिस्ट्रेट के द्वारा जप्त की गई.इस प्रकार सभी विभिन्न जगहों से जप्त की गई राशि लगभग 605000 रुपये कि संबंधित सूची वरीय पदाधिकारी को सौंपी गई.देवल पुल के पास से जप्त किया गया रुपया रामगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यवसायी संतोष साह का था जो क्षेत्र में बकाया वसूली कर वापस ले जा रहे थे.फिलहाल चुनाव को लेकर उड़न दस्ता टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में काफी हड़कंप मचा रहा.इस टीम में भवानी प्रसाद, अभिषेक कुमार,कोमल कुमारी, हर्षिता के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.