नेशनल आवाज़/राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न जगहों पर नवरात्र के नौवे दिन धूमधाम से कन्या पूजन किया गया. थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार,अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान,एसआई अमृता प्रियदर्शनी के नेतृत्व में वैदिक मन्त्रोचारण के साथ पूजा अर्चना कर कन्या पूजन की गयी. जिसमें दर्जन भर से अधिक कन्याओं का पूजन कर दान किया गया. इस अवसर पर मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार किया गया है.
थाना परिसर में काफी संख्या में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. मां दुर्गा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं.आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है की मां सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. कन्या पूजन के बाद व्रत रखने वाले लोगों ने भव्य भंडारे का भी आयोजन किया.
जिसमें श्रद्धापूर्वक क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आने वाले समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर एसआई मो रशीद कमाल,अक्षय कुमार,दयानंद सिंह,भगवान राय,मुखिया अनिल सिंह,नागेश्वर यादव,अभिषेक त्रिगुण के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.