राजपुर में निर्विरोध प्रखंड प्रमुख बनी मंजू
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी अधिसूचना के बाद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राजपुर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के लिए चुनाव की प्रक्रिया शाम 3:00 बजे शुरू की गयी.अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में यह निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके लिए अपर समाहर्ता सह प्रेक्षक कुमारी अनुपम सिंह की मौजूदगी में निर्वाचन कार्य संपन्न कराया गया. इससे पहले सभी पंचायत समिति सदस्यों को सभा कक्ष में आने के लिए एक घंटा का समय दिया गया था.
जिसमें प्रखंड प्रमुख की कुर्सी गंवाने के बाद सत्ता पक्ष के समर्थक सभा कक्ष में प्रवेश नहीं किया.वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्य सदन में पहुंचे. निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ होने के बाद दुल्फा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी एवं उप प्रमुख पद के लिए मटकीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मजिदन खातून ने अपना नामांकन दर्ज किया. अन्य किसी ने कोई नामांकन दर्ज नहीं किया.
19 पंचायत के लिए 26 पंचायत समिति सदस्यों में से 17 पंचायत समिति सदस्य सदन में मौजूद रहे. जिन्होंने विरोध नहीं जताया. किसी ने नामांकन भी नहीं किया. ऐसे में इन दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. जिन्हें कुछ ही देर के बाद अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र एवं कुमारी अनुपम सिंह ने इन दोनों जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया.