आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा पुरैनी गांव
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत के पुरैनी गांव में बीडीओ अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में संध्या चौपाल लगाया गया. जिसमें गांव के सैकड़ो पुरुष एवं महिलाओं ने इसमें भाग लिया. गांव को मॉडल बनाने के लिए उन्होंने ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस गांव को मॉडल बनाया जाएगा. जिसके लिए आप सभी को सहयोग करने की जरूरत है. आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान में भाग लेते हुए 80% तक मतदान करना होगा. साथ ही इस मॉडल गांव के तौर पर विकसित करने के लिए गांव के चारों तरफ सड़क, पक्की नाली का निर्माण, गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर सोलर लाइट, कचरे का प्रबंध, बच्चों की पढ़ाई के लिए पुस्तकालय, स्कूल, अस्पताल एवं अन्य सुविधाओं से इसे पूरी तरह से परिपूर्ण किया जाएगा.
जिसमें आप सभी सहयोग करेंगे.यहां हाई स्पीड इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध होगी. जहां ऑनलाइन सभी काम किए जाएंगे. जो बच्चे तकनीक के अभाव में शिक्षा से दूर हो जाते हैं. अब उन्हें भी पढ़ाई करने का अच्छा मौका मिलेगा. सबसे बड़ी बात है कि पिछले दो तीन माह पूर्व राजपुर के आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल एवं डीएम अंशुल अग्रवाल ने घोषणा किया था कि राजपुर पंचायत को मॉडल बनाया जाएगा. जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है. इसी पंचायत के अंतर्गत आने वाले इस गांव को भी मॉडल गांव बनाया जाएगा. खाद्य पूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में आप सभी मतदान जरूर करेंगे.
अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. कोई भी व्यक्ति जो गरीब एवं असहाय है उन्हें राशन कार्ड बनाया जा रहा है.सरकार के निर्देश पर वैसे चिन्हित लोगों को कार्ड बनाया जाएगा जो गरीब है. जिनका राशन कार्ड बना हुआ है वैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है. इस मौके पर निर्वाचन कर्मी अखिलेश्वर राय, ओम प्रकाश सिंह, अभय पाठक के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.