निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा में बक्सर पहुंचे मुकेश साहनी ने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़, एकजुट हो करें आमजन को जागरूक








नेशनल आवाज़/बक्सर : – समाज के कई वर्ग विकास से वंचित हैं. भाजपा के बंटोगे तो कटोगे नारे पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला कर कहा कि भाजपा विभाजनकारी राजनीति कर रही है.देश में धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है. जबकि असली मुद्दा राजनीति धर्म के बजाय विकास पर होना चाहिए. तभी गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों का उत्थान होगा. उक्त बातें निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 के तहत जिले में पहुंचे वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी द्वारा ज्योति चौक स्थित एसएस पैलेस में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव होना तय है. आगामी 2025 के विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की सरकार बनेगी.हम सभी को मेहनत करने की जरूरत है.अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने समाज के साथ एक-एक लोगों से मिले उन्हें जागरूक करें. राज्य के पूरे जिले में अधिकार की लड़ाई हेतु निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा निकाली है.
इसी यात्रा के तहत ही वे बक्सर पहुंचे है. सरकार बनाओ अधिकार पाओ के तहत हमारी यात्रा एक संकल्प के तहत चल रही है. जिससे लोगों को जागरूक किया जा रहा। आप सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर काम करे.जनता के बीच जाकर अपना संदेश सुनाए. कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है.हम संघर्ष करने वाले लोग हैं और संघर्ष करते रहेंगे. महागठबंधन के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए बिहार में निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए काम करेंगे. इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा कि गुटबाजी से दूर रहे. आपसी समन्वय बनाकर एक-एक कार्यकर्ता पार्टी हित मे काम करे. तभी हम समाज के दबे-कुचले वर्गों के लोगों को अधिकार दिला सकेंगे.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी व संचालन उमेश बिंद ने की. कार्यक्रम में विनोद कुशवाहा, श्रीभगवान चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, प्रभु चौधरी, बृजबिहारी बिंद, बच्चालाल निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.