Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ,जांच में वसूला जुर्माना

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर  प्रखंड के सभी गांव में लोकसभा चुनाव में शांति पूर्ण बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें भारी संख्या में बिहार पुलिस एवं आरपीएफ के जवान मौजूद थे.यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से होकर राजपुर बाजार से ग्रामीण बैंक तक पहुंचा.इसके अलावा करैला चेक पोस्ट एवं तियरा बाजार में लगभग एक घंटे तक बक्सर कोचस मुख्य मार्ग से गुजरने वाली सभी बड़ी एवं छोटी गाड़ियों की गहन जांच पड़ताल की गई. रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को रोककर ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, गाड़ी की डिक्की एवं अन्य बिंदुओं पर जांच की गई.हालांकि कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस से बरामद नहीं किया है. इस तलाशी अभियान से कई ऐसे लोग जो बिना हेलमेट के गुजर रहे थे.

वह अन्य रास्ते से भागते नजर आए.इन सभी मामलों में नियम की अनदेखी करने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.  देर शाम तक लगभग विभिन्न मामलों से लगभग 17000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया. इस अभियान से लोगों में हड़कंप मचा रहा. थाना अध्यक्ष ने बताया कि आगामी एक जून को मतदान होने वाला है. ऐसे में एसपी मनीष कुमार के निर्देश के आलोक में काफी सख्ती बढ़ा दी गई है.चुनाव को भय मुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है.थाना अध्यक्ष नेअपील करते हुए मतदाताओं से कहा कि प्रशासन आपके साथ है. वह निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें. उपद्रवियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ पूर्व से प्रधान के मुताबिक कार्रवाई की गई है.

चुनाव में किसी प्रकार का अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.सख्त हिदायत भी दिया गया कि चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी एवं उसके समर्थक आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करें. अगर कोई भी प्रत्याशी अथवा समर्थक आयोग के दिशा निर्देश का पालन नहीं करता है तो उन्हें हवालात ही जाना पड़ेगा. इस दौरान एस आई उमाशंकर सिंह के अलावा आरपीएफ के दर्जनों जवान शामिल रहे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button