मिजाज रखिये टनाटन नौकरी मिलेगा फटाफट, भाजपा का सफाया होगा सफाचट : तेजस्वी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई कॉलेज परिसर में बुधवार को लोकसभा चुनाव के चुनावी जनसभा में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं महागठबंधन से माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य,वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के अलावा अन्य प्रमुख नेताओं ने सभा को संबोधित किया. इससे पहले हेलीकॉप्टर से उतरते ही इन दिग्गज नेताओं के स्वागत में मौजूद हजारों की संख्या में भीड़ ने नारेबाजी करते हुए इनका स्वागत किया.जहां इन सभी नेताओं ने हाथ उठाकर इन सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि आगामी एक जून को आप अपने मत का सही प्रयोग करेंगे.दीपांकर भटाचार्य ने कहा आपके जन सैलाब ने साबित कर दिया है कि अब संविधान बचाने वाली ताकतों ने इसे संभाल लिया है.
यहां के किसानों को पुलिस का दमन सहना पड़ा रहा है.मोदी सरकार से लोग तंग है.इस बार इंडिया गठबंधन को वोट कर अपना बदला ले .शाहाबाद के सभी क्षेत्रों से महागठबंधन के लोगो को जिताये.वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अतिपिछड़ों के हक अधिकार एवं मान सम्मान के लिए आपकी लड़ाई है.इस लड़ाई को जीतने के लिए आप महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जिताए.
तेजस्वी यादव ने कहा यहां से सभी ने मिलकर सुधाकर जी को प्रत्याशी बनाया है.इन्हें जिताकर सभी के हाथों को मजबूत करेंगे.भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की दस साल से सरकार है.एक भी काम नहीं किया.गुजरात को बहुत कुछ मिल गया. बिहार को मिला ठेंगा.महंगाई, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नही है.यहां मंदिर,मस्जिद की बात की जा रही है.चौसा के किसानों के साथ जो हुआ वह अन्याय है.हम मांग करेंगे कि इसका सही न्याय होना चाहिए.मिजाज रखिये टनाटन नौकरी मिलेगा फटाफट, भाजपा का सफाया होगा सफाचट.महागठबंधन की सरकार बनने पर किसानों के लिए उचित एमएसपी देंगे.बिजली बिल होगा मुफ्त.अग्निवीर योजना को समाप्त करेंगे.इसमें सैनिकों को कोई सुविधा नहीं है.34 साल के नौजवान ने मोदी को रोड पर ला दिया है.मोदी जी कह रहे है कि जेल भेज देंगे.हम कह देते है कि जब हमारे बाबूजी नही डरे तो उनका बेटा भी डरने वाला नहीं है.मालिक जनता देख रही है.ईंट से ईंट बजा देंगे.हम खांटी बिहारी है.