देश को विकसित बनाना है तो प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना होगा : चिराग पासवान








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित एनडीए समर्थित प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह एवं संचालन लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया.जिसमें लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जो 90 के दशक में लाठी में तेल पिलाने का काम किया था.
नौकरी के बदले जमीन लिया. आपातकाल को भी याद दिलाते हुए कहा कि यह लोग कहते हैं कि मोदी की सरकार बनी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा.संविधान बदल दिया जाएगा. लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा.जबकि यही कांग्रेस है 75 के दशक में आपातकाल की घोषणा कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था. जब तक चिराग पासवान जिंदा है संविधान खतरे में नहीं है ना आरक्षण खत्म होगा यह मेरा वादा है.उन्होंने कहा गरीब कल्याण योजना का श्रेय मेरे पिता रामविलास पासवान को जाता है. जिनको आगे बढ़ते हुए देश के प्रधानमंत्री ने आज 81 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम किया है.
पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि मिथिलेश तिवारी एक अच्छे इंसान हैं. बक्सर लोकसभा चुनाव में इनका जितना बहुत ही जरूरी है. हुलास पांडेय ने भी भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को एक नेक और इमानदार इंसान बताया उपस्थित लोगों से विजयी बनाने का आह्वान किया. ऋतुराज सिंहा ने मोदी जी को विकास पुरुष बताते हुए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए मिथिलेश तिवारी को वोट करने का आग्रह किया.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी नियत और नीति की वचनबद्ध पार्टी है उनके नेता जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं। इसके उदाहरण देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं. इसलिए देश हित में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को भारत की कमान सौंपने के लिए मिथिलेश तिवारी को वोट करना जरूरी है.