Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

गरीबों को बिजली से वंचित करने की एक साजिश है प्रीपेड मीटर : डॉ मनोज

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा आदर्श उच्च विद्यालय  के खेल मैदान में सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में अघोषित बिजली कटौती, प्रीपेड मीटर नहीं लगाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर बैठक की गई. मो. रिजवान खान के संचालन में आयोजित उक्त बैठक को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि  चौसा में बिजली की स्थिति पहले से भी खराब है. प्रीपेड मीटर गरीब , दलित एवं हर समाज के गरीबों को बिजली से वंचित करने की एक साजिश है.  33 के वी के जर्जर तार, नगर पंचायत के चौसा मल्लाह टोली घाट एवं चौसा बाजार घाट पर कई एक बार आवेदन देने के बावजूद भी बिजली का तार और पोल नहीं लगाया गया.

नगर पंचायत चौसा के कार्यालय के सामने 11 के वी के तार को आज तक नहीं बदल गया जिससे जान माल की क्षति कभी भी हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि खिलाफतपुर, कनक नारायणपुर में मकान के ऊपर से जा रहे 11 के वी बिजली के तार को आज तक नहीं हटाया गया. महादलित बस्ती न्यायीपुर में जर्जर तार और पोल को नहीं बदल गया. चौसा पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता विद्युत की घोर लापरवाही के चलते गरीबों के घर में बिजली चोरी के नाम पर छापा मार कर अवैध वसूली की जाती है. उक्त मांगों को लेकर सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 14सितंबर को चौसा पावर सब स्टेशन के सामने अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा. जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को दी जा चुकी है.

इस दौरान कैप्टन अशोक यादव, हृदयनारायण सिंह, दिनेश यादव, रामाशीष कुशवाहा, नितेश कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, अधिवक्ता रामलखन पाल, भरत पांडेय, मुन्ना खरवार, गोविंद खरवार, सुनील कुमार गुप्ता, रामप्रवेश राजभर, कैलाश राम, शिवशंकर राम, अजय राम, भीम यादव, अरुण कुशवाहा, शिवशंकर कुशवाहा, संजय गुप्ता, इम्तियाज रजक, सलीम साई, इदरीस नट, रामप्रवेश राम , मुन्ना चौधरी, नसीम शाह आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button