सेवानिवृत्त शिक्षिका की हुई विदाई छात्र-छात्राओं ने किया सम्मानित






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर स्कूल के शिक्षकों के द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मान के साथ स्कूल से विदा किया.प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल चौसा के सहायक शिक्षक डॉ निर्जला कुमारी के सेवानिवृत होने पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें सेवानिवृत शिक्षिका को भावभीनी विदाई दी गयी.
स्कूल के हेडमास्टर मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम शिक्षकों के द्वारा उनके सेवा कार्य मे किये गए कार्यो का उल्लेख किया गया तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक के सम्मान में विदाई गीत गाकर उन्हें विदा किया. शिक्षकों ने कहा कि निर्जला कुमारी का चरित्र पुष्प के सामान रहा है. वे अपने सेवा काल में सबको सामान रूप से ज्ञान से अभिसिंचित करती थी. वही वे अपने जीवन में विद्यालय में समय के पाबन्द रहने वाली शिक्षिका रही.
इससे पहले सभी शिक्षक व शिष्यों ने अपने प्रिय गुरु को अंग- वस्त्र व पुष्पहार से सम्मानित किया गया. मौके पर कमल किशोर राय,अमित पाण्डेय, जमाल अंसारी, मन्दाकिनी उपाध्याय, गोरख कुमार मेहरा, शांति कुमारी, पुतुल कुमारी, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, सुनीता भास्कर, अमरनाथ दुबे, ब्रजराज किशोर सिंह सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रही.

