आरएलएम ने बैठक कर एनडीए प्रत्याशी का किया समर्थन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा स्थित विजय सिंह के महालक्ष्मी दुकान कैंपस में राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी की बैठक की गई.जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दयानंद मौर्य ने की. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार पार्टी एनडीए के समर्थन में है. बक्सर से एनडीए समर्थित प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी हैं.
जिनको जनता का प्यार दुलार मिल रहा है. पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता उनके समर्थन में रहेंगे. इनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के हर गांव में लोगों तक पहुंच कर देश के विकास के लिए मतदान करने के लिए अपील करेंगे. हर क्षेत्र में देश प्रगति कर रहा हैं.बक्सर का भी पूरी तरह से विकास के लिए इस बारे में संसद तक पहुंचाने के लिए आरएलएम कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करेंगे. इसके लिए विभिन्न बिंदुओं पर रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, श्रीराम मौर्य, अजीत सिंह, प्रमोद कुमार, श्रीकांत सिंह, लव सिंह ,मनोज सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.