सदर अस्पताल बना सिर्फ रेफरल अस्पताल,शव रखने के लिए नहीं बना जगह : आनंद मिश्रा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा बाजार से जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा आरंभ किया गया.यह यात्रा बन्नी बाजार से धनसोई के रास्ते विधानसभा क्षेत्र के मुख्य बाजारों से होकर बक्सर तक पहुंचा.इससे पूर्व प्रहलाद राय टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में प्रेस वार्ता कर कहा कि राजपुर के लोग पिछड़ेपन की जिंदगी जी रहे है.यहां खेती में अपार संभावना है. फिर भी सिंचाई जैसी गंभीर समस्या से लोग जूझ रहे हैं.सरकार आज तक इन किसानों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की है.चौसा कोचस मुख्य पथ बहुत खराब है.
इस पथ पर जगह-जगह बने गड्ढों से हादसे की संभावना बनी हुई है. सबसे अधिक खराब स्थिति भलुहा बाजार के पास की है. जिस गड्ढे में गिरकर प्रतिदिन लोग घायल होते हैं. अभी तक प्रशासन का इस पर नजर नहीं है.यह सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात है. रोड पर बना गड्ढा तालाब की तरह है जैसे मालूम पड़ता हो कि वहां मछली पालन करना है.
यहां के स्थानीय विधायक एवं सांसद भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.स्वास्थ्य व्यवस्था पर कहा की गुरुवार की रात अचानक एक पार्टी के कार्यकर्ता के पिता की तबीयत खराब हो गई जो मानिकपुर गांव से सदर अस्पताल तक पहुंचे. जहां बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से उनका देहांत हो गया. इस अस्पताल में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है.यह अस्पताल सिर्फ रेफरल अस्पताल बन गया है.यह बड़ी दुख की बात है कि शव रखने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है.
शव ले जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं है. बक्सर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्थिति जानवरों से भी बदतर हो गई है. इन्हीं तमाम समस्याओं में सुधार करने के लिए जन सुराज युवा जन संघर्ष यात्रा है. जन सुराज से जो भी स्थानीय लोग जुड़े हैं उनमें से ही नेतृत्व खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. जन सुराज स्थानीय नेतृत्व को ही बढ़ावा देगा.जिले में अगर नेता दायित्व लेते तो जिले की ये दुर्दशा नहीं होती.इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयराम सिंह कुशवाहा, संगठन महासचिव अरविंद पाण्डेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

