रफ्तार में चल रही मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, बड़ा हादसा टला






नेशनल आवाज़/बक्सर :- दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर रविवार को दरौली हाल्ट के समीप लगभग 11:07 बजे रफ्तार में चल रही मगध एक्सप्रेस अचानक दो हिस्सों में बंट गई. दोनों हिस्से की बोगियां कुछ दूरी पर जाकर ठहर गयी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से इस्लामपुर (पटना)जा रही 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस की बोगियां टुडीगंज और रघुनाथपुर के बीच दरौली हाल्ट के समीप डाउन लाइन पर अचानक कपलिंग टूट जाने से ट्रेन की बोगियां दो हिस्से में बंट गयी.
झटके के साथ कपलिंग टूटते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गया. गाड़ी में सवार लोग काफी असमंजस में हो गए.कुछ दूर जाकर जब बोगी ठहर गई तो लोग बोगियों से बाहर निकल गए.रेल पटरी पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन सकते में आ गया. आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया.घटना के बाद डाउन लाइन पर अन्य गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया.लगभग डेढ़ घण्टे बाद इसे ठीक कर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया.

