लाखों रुपये के कीमती शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, डाक पार्सल पिकअप व कार जब्त






नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा मुफ्फसिल थाना के पास बने उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस द्वारा यूपी से आने वाले वाहन व लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे जाँच के दौरान लग्जरी कार और डाक पार्सल पिकअप से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर चेक पोस्ट पर वाहन जाँच के दौरान पुलिस बलों ने एक यूपी से आ रही एक लग्जरी कार को रुकवाया और जब कार की जाँच की गई तो उसके डिग्गी से 89.800 लीटर शराब बरामद किया गया.

कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए HR08-K/1787 नम्बर की मारुती सुजुकी कार को जब्त कर लिया गया. कार में सवार गिरफ्तार इटाढ़ी थाना के गोपालपुर का रहनेवाला सुमारू यादव और टाऊन थाना के गजधारगंज निवासी अजीत कुमार गोड़ है. जिसकी कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया. इसी बीच चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस बलों ने एक डाक पार्सल पिक अप को रुकवाया और जब पार्सल वैन की जाँच की गई तो उसमे 777.6 लीटर शराब लदा हुआ था.
शराब और BRO1GE/4390 नंबर की डाक पार्सल वैन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक वैशाली जिला के राघोपुर थाना के मल्लिकपुर निवासी राहुल कुमार है. चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया की राहुल कुमार चौसा चेकपोस्ट पर बीते 16 अक्टूबर को भी बोलेरो पिक अप पर 1873.440 लीटर शराब के गिरफ्तार हुआ था. फिर दोबारा भारी मात्र शराब के साथ गिरफ्तार हुआ है.