केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ जदयू ने निकाला मशाल जुलूस
भाजपा के किए गये कार्यों का खोला पोल






नेशनल आवाज़ / बक्सर :- राजपुर प्रखंड के तियरा बाजार में केंद्र सरकार के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड के तरफ से मशाल जुलूस निकाला गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने की.बक्सर कोचस मुख्य मार्ग बघेलवा मोड़ से धनसोई रोड होकर मध्य विद्यालय तक दर्जनों जद यू कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला गया.
जदयू अध्यक्ष ने भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत मसाल जुलूस कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच थी कि जाति सर्वे कराने से समाज के सारे तबके के सामाजिक आर्थिक स्थिति का सही आकलन की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. बीजेपी इसकी विरोधी है.
भाजपा समर्थकों द्वारा पटना हाई कोर्ट में रिट दिया गया एवं अब सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा इसके विरोध में हलफनामा दिया गया है.बाबू जगजीवन राम के नाम पर चलाये जा रहे छात्रावास योजना एवं पिछड़ा अतिपिछड़ा के छात्र छात्राओं को मिलनेवाली छात्रवृत्ति को केंद्र सरकार ने बंद कर दिया गया है.
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाय.इस मशाल जुलूस कार्यक्रम में जयप्रकाश पटेल ,दुर्गावती देवी, जितेंद्र राम ,केशनाथ राम, महेंद्र चौधरी ,विजय कुशवाहा, दीनदयाल कुशवाहा, ऋषि देव राजभर, मनोज कुशवाहा, रमाशंकर सिंह, जेल सिंह ,पवन पटेल, मंगरु सिंह ,कमलेश पटेल,भावनाथ सिंह, राधेश्याम कुशवाहा के अलावा अन्य जदयू कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे.

