गरीबों की सेहत के लिए सत्य स्वराज फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ कंबल का शुरू किया वितरण
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था गरीबों की सेहत के लिए अभी से ही सतर्क हो गई है. सुबह शाम हल्की ठंड की दस्तक से खुले आसमान में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए ‘सत्य स्वराज द हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन’ ने छठ पूजा के पावन अवसर से ही कंबल का वितरण शुरू कर दिया है.यह संस्था समाज के विकास में अच्छा योगदान दे रही है.प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी यह फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सर्दी के वस्त्र एवं कंबल वितरण व्यापक स्तर पर करने वाला है. इस बार फाउंडेशन के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा.
इसकी शुरुआत दिनांक 20 नवंबर को सुबह में किया गया. जिसमे फाउंडेशन के सदस्य मनीष मिश्रा, नितेश उपाध्याय, संजीव राय, बिट्टू यादव , शामिल हुए. सदस्यों ने बक्सर रेलवे स्टेशन, रामरेखा घाट , नाथ बाबा मंदिर के पास लोगों को कंबल दिया. फाउंडेशन के सदस्यों ने आम जनों से अनुरोध किया की आप सभी हमसे जुड़ सकते है तथा अपने पुराने वस्त्र (साफ करने के बाद) हमे दे सकते है. हमारे ब्लैंकेट ड्राइव में शामिल होकर फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए इस ब्लैंकेट ड्राइव को सफल बना सकते हैं. आपका ये प्रयास लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. फाउंडेशन आप सभी को 80 G के तहत टैक्स बेनिफिट्स भी देता है.