politics
पटना के गांधी मैदान में होगा वंचित शोषित जागरण महारैली
प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कहा सरकार को दिखाएंगे ताकत
नेशनल आवाज़/ पटना :- राजनीति की हुंकार भरने वाला पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मंगलवार के दिन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में वंचित शोषित जागरण महारैली का आयोजन किया गया है. जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में लोग इसमें भाग लेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कहा कि जितने भी वंचित शोषित लोग हैं. उन्हें सरकार ने हमेशा ठगने का काम किया है.
हर बार चुनाव में इन्हें मोहरा बनाकर कुर्सी तक पहुंच जाते हैं. लेकिन आज भी इन्हें अपना अधिकार नहीं मिला है. जिन अधिकारों को लेकर इस रैली से हुंकार भरा जाएगा.यह रैली साबित करेगा कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में किसकी कुर्सी होगी. फिलहाल हुई जातीय गणना की रिपोर्ट पर तंज करते हुए कहा कि सरकार ने जो आंकड़ा पेश किया है.
वह पूरी तरह से सही नहीं है.हर जगह लोग कहीं ना कहीं विरोध जाता रहे हैं.राज्य के हर गांव से पहुंचने वाले लोग अपनी ताकत से एहसास करायेंगे कि जब तक अधिकार नहीं मिल जाता है तो हम भी सत्ता से वैसे लोगों को बेदखल कर देंगे.रैली की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करते हुए इन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सभा होने से पूर्व ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए होने वाली भींड़ को देखते हुए शौचालय, स्नानागार एवं अन्य सभी तरह की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. गांधी मैदान के चारों तरफ सभी गेट के पास पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे.