entertainmentothers
हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया संत रविदास जयंती
कलाकारों ने गीतों से खूब झुमाया
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न गांव में समाज सुधारक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.मंगराव गांव में संत शिरोमणि रविदास समिति के तत्वाधान मे जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम के आरंभ में संत शिरोमणि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गगनभेदी नारे लगाए गए.रविदास मंदिर परिसर से होकर गांव भ्रमण कर शोभा यात्रा निकाली गयी. संत रविदास के जीवन से जुड़ी पहलुओं पर लोगों को संदेश देकर जागरूक किया गया. इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता लालकेश्वर भारतीय ने किया.गोष्ठी में शिक्षक अरविंद राम,गरीब नवाज,सत्येंद्र राम,शिवजी राम ने कहा कि संत रविदास अंधविश्वास के विरोधी थे .उन्होंने समाज में फैली हुई बुराइयो के खिलाफ आवाज उठाया .आम जनों को शिक्षा के प्रति आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.आज भी उनके रास्ते पर चलने की जरूरत है.वहीं माघ पूर्णिमा के अवसर पर सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें गायक अभिषेक राजा एवं सुभाष मौर्य सम्राट ने अपने गीतों से महापुरुषों के विचारों से अवगत कराकर दर्शको को खूब झुमाया.इस मौके पर पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही,ज्योति सिंह,राधेश्याम सिंह,गरीब नवाज,पलकु सिंह,मुंशी प्रसाद भारती के अलावा अन्य लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर इन्हें नमन किया. इसके अलावा क्षेत्र के ईटवा, तियरा,मंगराव, संगराव, देवढिया सहित अन्य गांव में भी गाजे बाजे के साथ इनकी भव्य झांकी निकाली गयी.