हादीपुर में एक पौधा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुआ सैकड़ो पौधारोपण
ग्रामीणों को हरियाली के लिए किया गया जागरूक
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला के चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत अंतर्गत हादीपुर गंगा ग्राम में डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देशन में एक पौधा आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया. गंगा ग्राम के सभी लोगों को एक एक पौधे वितरित किए गए.गंगा ग्रामों में हरियाली, स्वच्छता व जल संरक्षण के उद्देश्यों को बढ़ावा देने हेतु यह अभियान चलाया गया.अभियान के तहत ग्रामीणों को महोगनी, अमरूद, शरीफा, शीशम, आवला, सांगवान इत्यादि विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति, वनों के क्षेत्र अधिकारी, पूनम ओझा, मुखिया ग्राम पंचायत पवनी, श्री रोहित ओझा जी, मोहित ओझा व संतोष जी के द्वारा संयुक्त रूप से पौधे प्रदान किया गया.उपस्थित समस्त ग्रामीणों को पौधे लगाने के साथ बचाने के लिए भी आह्वान किया गया.इस अवसर वन विभाग के नीतीश कुमार, रामशरण, हरेराम, विंध्याचल कुमार, सुमेशवर कुमार के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.