दरवाजे पर सो रहे व्यक्ति पर हुआ जानलेवा हमला आरोपी को पुलिस ने भेंजा जेल








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में घर के बाहर सो रहे दादा और पोता पर गांव के मनबढ़ युवक ओम प्रकाश चौहान ने जानलेवा हमला कर गला रेत दिया है. जिस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरेंजा गांव निवासी मुखदेव राम एवं इसका पोता हिरामन कुमार अपने दरवाजे पर सो रहे थे. तभी गांव के ही ओम प्रकाश चौहान पहुंचा और इसने बगैर कुछ बोले हीरामन राम के गले पर चाकू से वार कर दिया. जिसके चिल्लाने पर बचाने के लिए पहुंचे इसके दादा मुखदेव राम पर भी आरोपित युवक ने धारदार चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
हो हल्ला की आवाज सुनकर गांव के आसपास के लोग भी पहुंच गए.जिस हमले में यह दोनों घायल हो गए थे. इन दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. जिस मामले में पीड़ित परिजन के तरफ से दिए गए आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हमलावर और घायल व्यक्तियों के बीच पुराना जमीनी विवाद है. इसी बात को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.