पैक्स चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, 22 अक्टूबर तक नाम सुधार अथवा गड़बड़ी के लिए करें दावा आपत्ति
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायत में प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के गठन हेतु चुनाव की प्रक्रिया आरंभ कर दिया गया है. इस प्रक्रिया के आरंभ में बुधवार को पैक्स मतदाता सूची के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. इस सूची के अंतर्गत प्रत्येक पंचायतों में 30 से 700 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है.इस सूची में दर्ज नाम के बाद जिस व्यक्ति को दावा या आपत्ति करना होगा उसके लिए आगामी 22 अक्टूबर तक कार्यालय अवधि में आपत्ति या दावा दर्ज करा सकते हैं. जिसमें नाम सुधार अथवा किसी गड़बड़ी को लेकर दावा आपत्ति के लिए निर्वाचन कार्यालय राजपुर में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी राजपुर सहयोग समिति सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होने से पहले इसका अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जायेगा.वहीं चुनाव प्रक्रिया वर्ष 2019 के पैक्स चुनाव पर नजर डाले तो सभी 19 पंचायत के लिए जिन मतदाताओं ने अपनी हिस्सेदारी की थी. इस बार उन मतदाताओं के साथ अब नए मतदाता भी पैक्स इकाइयों में शेयर के साथ मतदाता बनेंगे. इस बार सभी पंचायत के लिए 41768 मतदाता होंगे. जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है.इस मौके पर बीसीओ अमीत कुमार,संतोष कुमार,निर्वाचन कर्मी अभय पाठक,अखिलेश राय, ओमप्रकाश सिंह,अखिलेश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.