अधिकार एवं कर्तव्यों से अवगत हुए श्रमिक श्रमिकों के बच्चों को पढ़ने के लिए दी जाएगी छात्रवृत्ति






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.इन्होंने राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों के योगदान के बारे में बताया. ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा BOCW योजना, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर योजना आदि के बारे में जानकारी दी.विभिन्न श्रम अधिनियमों में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, बंधुआ मजदूर 1976, बाल श्रमिक 1986 के बारे में जानकारी देकर श्रमिकों को जागरूक किया गया एवं श्रमिकों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया.
श्रम अधीक्षक ने बताया कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, शताब्दी योजना अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बच्चों को 10+2 के छात्र/छात्राओं के लिए 2500 रुपए, आई०टी०आई० के लिए 5,000 रुपए एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए 50,000 रुपए प्रति सत्र छात्रवृति के रूप में दिया जा रहा है.विभाग द्वारा निर्धारित कुल लक्ष्य 100 में से 64 आवेदनों को स्वीकृत कर भुगतान हेतु राज्य स्तर पर अनुशंसा किया गया है. सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सभी श्रमिकों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाना सुनिश्चित करें.कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), सहायक श्रमायुक्त डालमिया नगर, श्रम अधीक्षक बक्सर, सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि एवं श्रमिक उपस्थित रहे.

