ब्रह्मपुर शिक्षा पदाधिकारी का पुत्र हुआ गुम
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सवार होकर लौट रहा था घर, खोजबीन के लिए वरीय अधिकारियों से लगाई गुहार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय प्रसाद का पुत्र शशिकांत प्रसाद उर्फ धीरू पिछले एक सप्ताह से गुम हो गया है. जिसको लेकर इन्होंने डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने के लिए गुहार लगयी है.
इस संबंध में दिए गए आवेदन के अनुसार इन्होंने बताया है कि पिछले 11 अक्टूबर को दिन के 11:00 बजे वह ब्रह्मपुर से बक्सर के लिए प्रस्थान किया है. जबकि 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मैं अपने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ पिंडदान करने के लिए गया में था. तभी मेरा पुत्र बक्सर पहुंचा था.जब किसी से मुलाकात नहीं हुई तो इन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि अपने पैतृक गांव पटना के दानापुर कैंट लौटने के लिए वह 11 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन नॉर्थ ईस्ट में सवार होकर प्रस्थान किया है. जो अभी तक घर नहीं पहुंचा है.
जिसकी मानसिक स्थिति भी कभी-कभी खराब हो जाती है. ऐसा अनुमान है कि वह कहीं गुम हो गया है.आम जनों से भी अपील किया है कि अगर शशिकांत प्रसाद उर्फ धीरु कहीं दिखे तो इसकी सूचना मोबाइल नंबर 9570 58 5992 पर दें.