कंचन नदी में गिरा बाइक सवार युवक हुई मौत
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इटाढ़ी प्रखंड के उनवास गेरुआ बांध पुल से बाइक के साथ एक युवक कंचन नदी में गिर गया.जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गेरुआ बांध निवासी स्वर्गीय संतराम का पुत्र वकील राम बाजार करने के लिए अपने गांव से ही बाइक लेकर उनवास गया था.
वहां से बाजार कर देर शाम बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. जैसे ही वह पुल के समीप पहुंचा पुल पर दोनों तरफ रेलिंग नहीं होने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 50 फुट नीचे गहरी नदी में गिर गया. नदी में गिरते ही आसपास से गुजर रहे लोगो में अफरा तफरी मच गया. सैकड़ो की तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तुरंत नदी के नीचे पहुंचकर लोग चिल्लाने लगे.
आसपास से पहुंचे लोगों ने घण्टों मशक्कत के बाद इसे बाहर निकाला तब तक इसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल काफी खतरनाक है. रेलिंग नहीं होने से अक्सर यहां गाड़ियों के पास करने के दौरान पता नहीं चलता है और घटना हो जाती है. इस तरह की घटना पहले भी हुई है. घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने मांग किया कि इस तरह की घटना और ना हो इसको लेकर पुल बनाने वाले कंपनी के तरफ से रेलिंग जरूर लगाना चाहिए. हालांकि कहीं भी खतरनाक जगह होता है.वहां रेडियम युक्त घेराबंदी की जाती है. फिर भी ऐसा यहां नहीं किया गया है.