नामांकन के लिए कल होगी स्कॉलरशिप परीक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र परीक्षा में लेंगे भाग








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा में संचालित ओरेकल पब्लिक स्कूल में कल 25 फरवरी को स्कॉलरशिप परीक्षा लिया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर पठन-पाठन के लिए ओरेकल पब्लिक स्कूल प्रतिबद्ध है.
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नि:शुल्क नामांकन जांच परीक्षा का आयोजन रविवार को सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा. इस परीक्षा के बाद नामांकन कराने वाले छात्रों को ₹2000 का छूट दिया जाएगा. इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास, डांस, कंप्यूटर, योग ,खेलकूद एवं अन्य विषयों की बेहतरीन तरीके से पढ़ाई जाएगी. परीक्षा के लिए स्कूल पर ही परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा एवं परिणाम भी इसी दिन जारी कर दिया जाएगा. जो भी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन करना चाहते हैं.यहां पर बच्चों को परीक्षा जरूर दिलवाएं.