नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी हाई स्कूल को शिक्षा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को तोहफा दिया है.विभाग के तरफ से जारी निर्देश के अनुसार इसे प्लस टू कर दिया गया है.पहले से सभी पंचायतों में अवस्थित मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया था. अब स्कूलों को प्लस टू कर दिए जाने से फिलहाल कला एवं विज्ञान संकाय में छात्रों का नामांकन किया जाएगा.
इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2023 से 25 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. सुदूर ग्रामीण इलाके के छात्रों को इंटर की पढ़ाई करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं बच्चों को सुविधाजनक शिक्षा देने के लिए सरकार के तरफ से की गयी पहल से ग्रामीणों में भी काफी खुशी है. सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह ,शंभूनाथ मिश्र, शिक्षक अरविंद राम ,कृष्णा राम ने बताया कि पहले ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को दूर जाना होता था. ऐसे में कमजोर वर्ग के छात्रों को इंटर तक की पढ़ाई करना काफी मुश्किल था. सरकार के तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में की गयी पहल काफी सराहनीय है.
इन स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की भी बहाली होना चाहिए. नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही अगर इन विद्यालयों में विषयवार शिक्षक आते हैं तो निश्चित तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. शिक्षक धनंजय मिश्र ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. बच्चों के शिक्षा के विकास के लिए सुगम बनाना जरूरी है.फिलहाल शिक्षा विभाग की माने तो सरकार की नई शिक्षा नीति की यह पहल है.नयी शिक्षा नीति के तहत अब दसवीं बोर्ड परीक्षा की जगह इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा ली जाएगी. इसलिए इस तरह की पहल की जा रही है.
क्या बोले अधिकारी
ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को आगे बढ़ने एवं खासतौर पर बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने का पहल है.अब बालिकाएं पढ़कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है.